इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री भंवरलाल जोशी (उथनोल) के सुपूत्र श्री दिनेश जोशी ने अपनी नवीन शाखा सानिया कलेक्शन 378, गौराकुंड स्केयर, एम.जी. रोड़ इंदौर का शुभारंभ समाजजनों के बीच किया। इस दौरान पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दवे, धर्मनारायण पुरोहित, पालीवाल वाणी प्रबंध संपादक अनिल बागोरा, महेश जोशी, पुष्पेन्द्र पालीवाल, जमनालाल बागोरा, दिनेश जोशी, गितेश दवे, भरत जोशी, अशोक सालेरा सहित परिजन मौजूद थे।
सानिया कलेक्शन के सीएमडी श्री दिनेश जोशी ने पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए बताया कि बच्चों के लिए नई-नई फैशन डिजाइन में रेडिमेड कपडे उचित दाम पर दिए जा रहे है। आज नित्य नई फैशन में बच्चों का मन खुश करने के लिए बाजारों में जहां रौनक छाई हुई है। वही हमारे नवीन शाखा सानिया कलेक्शन में एक दम नई फैशन डिजाइन में कई तरहा के रेडिमेड कपड़े की रैंज उपलब्ध है। समाजजनों के बच्चों के लिए किफायती दर से बच्चों के कपड़े खरीदने की भी सुविधा प्रदान की गई है। महिला, पुरुष और बच्चे हर किसी को जरूरत के अनुसार सबकी जरूरत के मुताबिक हर तरह का माल हर रेंज में कपड़े मौजूद हैं । सानिया कलेक्शन के शुभारंभ पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल गौरव ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की।
नोट :- आप भी आपकी सामाजिक गतिविधियों का निःशुल्क आनलाइन प्रकाशन करने के लिए संपर्क करें। या मेल कर सहयोग प्रदान करें। आपका प्रसार-प्रसार पालीवाल वाणी समाचार पत्र के माध्यम से होगा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-अनिल बागोरा, महेश जोशी
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...