जगदीश राठौर
इंदौर.
सकल पंच राठौर समाज, इंदौर के समाजजनों को अत्यंत ही दुख के साथ सूचित किया जाता है कि शेखर बोडाने एवं मंजूश्री बोडाने, (संरक्षक सकल पंच राठौर समाज, इंदौर) के सुपुत्र, मोहनलाल बोडाने, हेमंत के भतीजे, सुनील, दुर्गेश, सिद्धार्थ के भाई श्री अमित शेखर बोडाने का आज दिनांक 6 जुलाई 2025 रविवार को आकस्मिक निधन हो गया हैं. जिनकी शवयात्रा आज दोपहर 1.00 बजे निज निवास समाजवाद नगर इंदौर, मध्य प्रदेश (यातायात पुलिस थाने के पीछे)े से पंच कुईया मुक्तिधाम जाएगी.