एप डाउनलोड करें

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने बड़े ही भाव विभोर हो ली अपने साथियों से विदा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 01 Mar 2024 11:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इन्दौर पुलिस द्वारा साथी पुलिस अधिकारियों को ससम्मान विदा करते हुए, जीवन की इस नई पारी के लिए दी शुभकामनाएं

इन्दौर :

पुलिस में अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले इन्दौर पुलिस के 07 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह, आज दिनांक 01.03.2024 को पलासिया चौराहे स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।

श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री राकेश गुप्ता की विशेष उपस्थिति में आयोजित उक्त कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री जगदीश डावर एवं रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार पाटिल की उपस्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण -सहायक उप निरीक्षक श्री महेश कुमार मोहर, सहायक उप निरीक्षक श्री घनश्याम पटेल, सहायक उप निरीक्षक श्री अशोक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक श्री शम्भू सिंह पंवार,सहायक उप निरीक्षक श्री ताराचंद मावी, सहायक उप निरीक्षक श्री चंद्रकांत पाटिल, सहायक उप निरीक्षक श्री कामेश्वर पाण्डे व उनके परिजन एवं कार्यालयीन स्टाफ व अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री राकेश गुप्ता व उपस्थित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल, मोमेंटो व पुष्प माला के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री राकेश गुप्ता, ने कहा कि आप सभी ने अनुशासित पुलिस विभाग में चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करते हुए अपने जीवन का अमूल्य समय देकर जनता की सेवा की है, अब आपको स्वयं व अपने परिवार को समय देने की बारी है। सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इस नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ, रचनात्मकता के साथ गुजारें और अपने किसी न किसी शौक को जरूर निखारे। इसके साथ ही उन्होंने अपने समय और अपनी पूंजी को सही जगह निवेश करने के संबंध में भी उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।

साथ ही उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सभी को ये आश्वासन भी दिया कि, ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक भी बन सकते है। और सभी ने विदा लेने वाले साथियों से कहा कि यह उनका रिटायरमेंट नहीं बल्कि जीवन की एक नई पारी की शुरुआत है।

उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा भी अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों और यादगार लम्हों कों सभी के साथ साझा किया गया। अंत में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने साथियों से मिलकर बड़े ही भाव विभोर हो विदाई ली।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next