इंदौर. आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में शहर के मध्य क्षेत्र राजवाड़ा, गोपाल मंदिर क्षेत्र के आसपास के दुकानदारो द्वारा दुकान के बाहर फुटपाथ पर अनावश्यक सामान रखने एवं शेड निर्माण कर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों को मुनादी करते हुए यातायात में बाधित अतिक्रमण हटाने के निगम रिमूवल को निर्देश दिए गए थे. उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल ने बताया कि आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में राजवाड़ा, गोपाल मंदिर, चोर बाजार, आड़ा बाजार एवं निहालपुरा क्षेत्र में विगत दिनों से क्षेत्रीय दुकानदार एवं व्यापारियों को निगम द्वारा अपने दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान विक्रय ना करने के साथ ही रोड पर किए गए शेड निर्माण से यातायात बाधित होने पर दुकानदारों को सामान हटाने के लिए मुनादी की जा रही थी.
कल निगम रिमूवल विभाग द्वारा राजवाड़ा, गोपाल मंदिर, चोर बाजार आडा बाजार, निहालपुरा के आस पास के दुकानदारों एवं व्यापारियों द्वारा निगम द्वारा सूचित करने के पश्चात भी फुटपाथ पर सामान विक्रय करने एवं शेड निर्माण कर यातायात बाधित करने पर उक्त क्षेत्र से व्यापारियों द्वारा स्वयं ही फुटपाथ पर सामग्री हटाई गई. जिनके द्वारा नहीं हटाई गई थी उनकी सामग्री निगम द्वारा जप्त की गई.
उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल ने इंदौर मेरी पहवाल को बताया कि निगम द्वारा की जा रही रिमूवल कार्रवाई के तहत राजवाड़ा महालक्ष्मी मंदिर के समीप स्थित पर परीस प्लाजा कलेक्शन द्वारा फुटपाथ पर सामान का विक्रय करते हुए शेड का अवैध रूप से निर्माण किया गया, जिससे कि राजवाड़ा क्षेत्र में यातायात प्रभावित हो रहा था. इस पर निगम रिमूवल की टीम द्वारा राजवाड़ा महालक्ष्मी मंदिर के समीप स्थित पर परीस प्लाजा कलेक्शन के अवैध शेड को हटाने की कार्रवाई के दौरान दुकानदार मांज खा द्वारा रिमूवल कार्रवाई का विरोध करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों से गाली गलौज करने पर निगम द्वारा थाना सराफा में राजवाड़ा महालक्ष्मी मंदिर के समीप स्थित पर परीस प्लाजा कलेक्शन के माज खा के विरुद्ध धारा 353, 294, 506 भादवी के तहत एफ आई आर दर्ज कराया गया. निगम रिमूवल कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय एसडीएम, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी श्री अश्विन जनवदे, रिमूवल विभाग के श्री बबलू कल्याणे एवं अन्य उपस्थित थे.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️