एप डाउनलोड करें

पालीवाल अपडेट : श्री रोशन जोशी राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज युवा मंच के सहउत्सव मंत्री मनोनीत

इंदौर Published by: Ayush Paliwal-Pulkit Purohit Updated Sat, 12 Jun 2021 09:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 इंदौर के युवा, सौभ्य मधूरभाषी और संगठन में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए श्री रोशन लक्ष्मण जी जोशी (ग्राम. टाडावाडा) को राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज मंच इंदौर जिला का सहउत्सव मंत्री मनोनीत किया गया. आपकी नियुक्ति राष्ट्रीय चयन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित मिश्रा एवं राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंड़ित संजय जोशी की अनुशंसा पर की गई. आपकी नियुक्ति पर विभिन्न ब्राह्मण के संगठन, राजनेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. बता दे कि श्री रोशन जोशी उभरते हुए युवा भाजपा नेता है, राजनीति क्षेत्र में अपनी गहरी पैठ स्थापित करने में लगे हुए है, युवा अपनी वाणी से सभी को प्रभावित करते हुए सामाजिक, धार्मिक और राजनीति क्षेत्र में सक्रिय रूप से खुब मेहनत कर रहा है, संगठन ने आपकी सामाजिक भावनाओं को देखते हुए सह उत्सव मंत्री के पद से नवाजा. संगठन को उम्मीद है कि ब्राह्मण हित में अपना दायित्व कर्तव्यनिष्ठा से निर्वाह करने में कोई कसर नहीं छोड़गे. राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के लिए निरंतर सक्रिय भूमिका निभाते रहेगें.

 ● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Ayush Paliwal-Pulkit Purohit...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next