इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री भंवरलाल जी पुरोहित (ग्राम. धनवल) की धर्मपत्नी श्रीमती सुंदर बाई पुरोहित का आज दिनांक 3 अक्टूम्बर 2021 रविवार को इंदौर में निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 3 अक्टूम्बर 2021 रविवार को शाम 4 : 30 बजे निज निवास 155 द्वारकाधीश कॉलोनी, एरोड्रम रोड़ इंदौर, म.प्र. से रामबाग मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री गोविंद पुरोहित, सुरेश पुरोहित, अशोक पुरोहित की पूजनीय माताजी एवं स्व. मायाराम दवे, स्व. पन्नालाल दवे व एडवोकेट रामनारायण दवे की बहिन तथा गजानंद दवे, ललित दवे, एडवोकेट बी.एम. दवे (ग्राम. बामन टूंकड़ा) की फुआजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री सौरभ पुरोहित एवं श्री प्रेम बागोरा ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️