एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज ने किया इंदौर के प्रथम नागरिक महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव का आत्मीय स्वागत

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Tue, 23 Aug 2022 02:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मीनारायण पिता ब्रह्मलीन प्रतापमल जी व्यास एवं युवा समाजसेवी श्री जयेश व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंदौर के प्रथम नागरिक, नवनिर्वाचित युवा महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी का आत्मीय स्वागत पालीवाल समाज बंधुओं की ओर से किया.

मंच पर युवा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष श्री पिंटू जोशी के साथ ही मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूरालाल व्यास, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा और पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री राकेश जोशी मंचासीन थे. वही 24 श्रेणी के सचिव श्री ललित पुरोहित, पूर्व शिक्षा मंत्री भवानीशंकर दवे, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र पुरोहित, शेखर बागोरा,पूर्व अध्यक्ष प्रतापमल जोशी, मनीष भट्, मांगीलाल बागोरा, प्रमोद दवे, मुकेश बागोरा, पूर्व भवन मंत्री गोपीलाल व्यास, राजू जोशी, शिव जोशी, आरेके जोशी, निर्मल जोशी, आयुष जोशी, सत्येन्द्र जोशी, तुषार जोशी, योगेश जोशी, विष्णु जोशी, सतीश दवे, दिलीप जोशी, लेहरीलाल बागोरा, रमेश जोशी आदि मौजूद थे.

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की नवनिर्वाचित संपूर्ण कार्यकारिणी ने महापौर और अतिथियों का आत्मीय भव्य स्वागत किया गया. वहीं पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर की नवनिर्वाचित संपूर्ण कार्यकारिणी का स्वागत समाज जन ने मिलकर किया.

उक्त सम्मान समारोह का आयोजन श्री लक्ष्मीनारायण व्यास (ग्राम. खांखला) एवं व्यास परिवार और श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर ने किया. सम्मान समारोह में जहां श्री दीपक जोशी (पिंटू) ने सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाने की बात कही. वही पुष्यमित्र भार्गव ने सफाई से लेकर ट्रैफिक और 72 घंटे में नगर निगम से 1000 स्क्वायर फीट के नक्शा पास होने की बात पुष्यमित्र भार्गव जी ने कहीं.

महापौर पद पर उनके चुनाव में किस तरह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पालीवाल समाज के गणमान्य सदस्यों ने उनका चुनाव संचालन से लेकर प्रचार का बीड़ा उठाया उसकी भी उन्होंने खुले ह््रदय से प्रशंसा करते हुए चर्चा की, ओर विशेष रुप से युवा समाजसेवी श्री मनीष व्यास, श्री अमित पुरोहित श्री जयेश व्यास का जिक्र किया.

भविष्य में इंदौर को श्रेठतम नगर बनाने के लिए कड़े निर्णय लेने के संकेत भी दिए और समाज जन का साथ भी उन्होंने विनम्रता पूर्वक मांगा. युवा महापौर के परिसर में उपस्थित होने से समाज के युवाओं के साथ ही वरिष्ठ समाज जनों में भी काफी उत्साह का माहौल दिखाई दिया.

पालीवाल समाज पर अन्नपूर्णा का आशीर्वाद हैं ओर वे यहां के स्वादिष्ट भोजन निमंत्रण के लिए वे हमेशा तैयार रहते हैं. महापौर श्री पुष्यमित्र ने ये भी कहा कि शपथ ग्रहण के बाद मेरा पहला स्वागत सम्मान भी पालीवाल समाज के द्वारा ही किया गया. इस आयोजन का संचालन श्री कपिल पुरोहित ने किया आभार समाज के मंत्री श्री विजय जोशी ने माना.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next