इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज ढेलाणा के वरिष्ठ समाजसेवी, उद्योगपति एवं भामाशाह श्री मोहनलाल बागोरा ने इंदौर प्रवास पर पालीवाल समाज Paliwal Samaj से सौजन्य भेंट करते हुए कई सामाजिक मुद्वों पर गंभीरता पूर्वक विचार-मंथन करते हुए समाजहित पर चर्चा समाज अध्यक्ष श्री अखिलेश पुरोहित के नेतृत्व में कार्यकारिणी एवं सदस्यों ने उनके निजि निवास ऊषा नगर इंदौर पर आमंत्रित करने पर पहुंचे। प्रबंध कार्यकारिणी के निम्न पदाधिकारी एवं सदस्य के साथ समाज वरिष्ठजनों ने सौहार्दपूर्ण स्नेहिल भेंट हुई। श्री मोहनलाल बागोरा परिवार द्वारा समाज सदस्यों का हर्षित वार्तावरण से स्वागत-सत्कार किया गया। अध्यक्ष श्री अखिलेश पुरोहित ने आज के मौहाल में समाज में चल रही गतिविधियों एवं नवीन निर्माण कार्यों की जानकारी से अवगत कराया। सौहार्द वातावरण चर्चा के दौरान श्री मोहनलाल बागोरा ने कहा कि समाज के विकास में आप हम सभी बढ़-चढ़कर भाग ले एवं समाज का चहुंमुखी विकास करें। इस अवसर पर सर्वश्री भूतपूर्व अध्यक्ष भूरालाल व्यास, प्रख्यात शासकीय अधिवक्ता मोहनलाल बागोरा, भवन मंत्री गोपीलाल व्यास, सहसचिव जयकिशन पुरोहित, कोषमंत्री रेवाशंकर पुरोहित, शिवलाल पालीवाल, अंबालाल जोशी, शिवजी पुरोहित आदि मौजूद थे। श्री बागोरा ने कहा कि मेरे एक छोटे से निवेदन पर आप लोग सभी पधारें इसके लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं एवं समाज सर्वोपरि है समाज से बड़ा कोई नहीं होता। उक्त जानकारी पालीवाल समाज इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406