एप डाउनलोड करें

पालीवाल गौरव : श्री कुश त्रिवेदी ने आईआईटी जोधपुर से कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण

इंदौर Published by: Pulkit Purohit-Vishal Purohit Updated Wed, 17 Feb 2021 02:39 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के होनहार प्रतिभाशाली बच्चों ने भारतवर्ष में डंका बजा रखा हैं। एक बार फिर समाज में खुशियों की सौगात लेकर आया। पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री कृष्णकांत त्रिवेदी (ग्राम. भायला) के सुपोत्र श्री ललित ज्योति त्रिवेदी के पुत्र श्री कुश त्रिवेदी ने आईआईटी जोधपुर से कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण कर तहलका मचा दिया। श्री कुश त्रिवेदी ने कालेज का सबसे उच्च पैकेज नौकरी अपने नाम की। आप पहले ऐसे छात्र है, जिन्होने पालीवाल समाज में आईआईटी में उच्च स्थान हासिल करने में महारथ हासिल हुई। श्री कुश त्रिवेदी के पास इसके पूर्व भी कई बार बड़ी कंपनीयों का ऑफर आए लेकिन आप ने माना कर दिया, फिर इन्हीं में एक कंपनी को सिलेक्ट कर कॉलेज में सबसे बड़ा पैकेज पाने छात्र बनने का गौरव भी हासिल किया। आप श्री राजेश आशा त्रिवेदी के भतीजे हैं। उक्त जानकारी पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री शिवलाल पालीवाल एवं श्री सुरेश भोलीराम जी दवे ने पालीवाल वाणी को दी। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Vishal Purohit...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next