इंदौर : श्री पालीवाल बजरंग मंड़ल के मनोज बागोरा एवं भेरू बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर एवं भारत के बेस्ट बेसबॉल खिलाड़ी श्री अंकित पिता राजेश प्रेमशंकर जोशी (ग्राम. आमली) को मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट एवं विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए नगद राशि ₹11000 रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं.
पालीवाल समाज को गौरवान्वित करने वाले युवा जाबांज खिलाड़ी अंकित जोशी को पालीवाल बजरंग मंड़ल ने भी विगत दिनों समाज के एक आयोजन के दौरान 11000 रूपए की नगद राशि प्रदान कर उत्कर्ष खिलाड़ी को प्रोत्साहित करते हुए सममानित किया गया था.
गौरवशाली क्षण हमारे समाज और जोशी परिवार के लिए गर्व की बात हैं. युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक कार्य हैं. आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ जी से प्रार्थना करता हूं कि आप ऐसे ही समाज और परिवार में अपना नाम रोशन हुए अपने कीर्तिमान में दिनों दिन वृद्धि करते हुए उपलब्धि भरे उत्कर्ष कार्य के लिए हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं दी.