एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज गौरवान्वित : प्रवासी भारतीय सम्मेलन पर 8 जनवरी को मनीष दवे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sat, 07 Jan 2023 11:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

मध्यप्रदेश शहर इंदौर में पहली बार आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आयोजन कल से प्रारंभ हो रहा है, जो दिनांक 8 से 10 जनवरी 2023 को आयोजित होगा. उसमे नेशनल यूथ आइकॉन पुरुस्कार भारत सरकार से सम्मानित बामन टुंकड़ा राजसमंद से पालीवाल समाज को गौरवान्वित करने वाले श्री मनीष दवे को युवा एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ हैं. जिसमें मनीष दवे कल दिनांका 8 जनवरी 2023 को इंदौर मे आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन मे हिस्सा ले रहे हैं. और इंदौर पहुंच गए हैं..

पहला दिन युवाओं पर फोकस रहेगा, जिसमे केंद्रीय युवा एवम खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, विदेश मंत्री एस जयशंकर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, ऑस्ट्रेलिया की सांसद मेस्क्रीन्हेन्स. युवा मंत्रालय के सचिव मीता लोचन, विदेश के राजदूत, 8 स्टेट हेड आदि कई गणमान्य युवाओं से संवाद करेंगे.

कार्यक्रम की थीम प्रवासी अमृत काल भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार है, मनीष दवे ने पालीवाल वाणी को बताया की में बहुत ही शोभाग्यशाली हूँ जिसमें मुझे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में राजस्थान का नेतृत्व करने का अवसर मिला है, इस कार्यक्रम को लेकर बेहद ही उत्साहित हूँ. और रोमांचित भी हुं. मुझे सैंकड़ों साथीयों को फोन आ रहे है, में उन सबका भी धन्यवाद देता हुं. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के कई प्रसिद्व समाजसेवीयों से मेरा गहरा रिश्ता हैं और मेरे बड़े पापाजी श्री गोपीलाल जी दवे रेवेंन्यु कॉलोनी, अन्नपूर्णा रोड़ इंदौर में रहते हैं तथा मैं प्रसिद्ध समाजसेवी और हलवाई श्री नारायण जी दवे (गुरू) का भतीजा हुं. बैंक से रिटायर्ड श्री नानालाल जी दवे और श्री श्याम जी दवे का में सबसे ज्यादा स्नेही हुं. वहीं आपके बड़े भाई श्री प्रकाश दवे सीए के रूप में देश में प्रसिद्व जानी-मानी कंपनी में अपनी सेंवाएं प्रदान कर रहे हैं. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next