इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री श्याम दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि नोवल कोरोना वायरस से आज पुरा विश्व संकट में खड़ा है, ओर इस बीमारी से निपटने के लिए जो भी प्रयास किए जा रहे है, सभी देश मिलजूल कर कर रहे है। हमारे भारत के प्रधानमंत्री भी देशवासियो ंकी हरसंभव मदद करने के लिए दिन-रात एक कर रहे है। आज इसी कड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज की धार्मिक संस्था श्री सांवरिया रामायण मंडल ने 11000 रुपए प्रधानमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में जमा कर देश को इस महामारी से लड़ने हेतु सहयोग का प्रयास किया गया वह काबिले तारीफ है। श्री श्याम दवे ने आगे कहा कि आप सभी इस अनुकरणीय पहल का स्वागत करते हुए समस्त समाजजनों से विशेष आग्रह है कि पूर्व में भी अपने समाज के सदस्यों ने सदा ही संकट की घडी में यथाशक्ति सहयोग प्रदान किया। इस आफदा की घडी में भी पालीवाल समाज बंधुओं से जो बन भी सके वैसी आर्थिक सहायता राशि समाज भवन या प्रबंधकार्यकारिणी सदस्यों से संपर्क कर जमा कराने की पहल करे। आपके द्वारा दी गई उक्त राशि जिलाधीश महोदय इंदौर को प्रदान कर इस महामारी से निपटने में प्रशासन का आर्थिक सहयोग करने में हमारी ओर से एक छोटी कोशिश होगी। छोटी-छोटी धनराशि एकत्रित कर एक सुदृढ़ अर्थव्यवस्था जो इस महामारी से निपटने में सक्षम हो ऐसा प्रयास आपके सहयोग से पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा किया जा रहा हैं। आप सभी इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें। समाज अध्यक्ष श्री श्याम दवे एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश दवे ने सभी समाजजनों से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहे।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!