Anil Bagora
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा समाजसेवी श्री विनोद पिता सेवाराम जी जोशी (ग्राम. कामा) ने पालीवाल वाणी को बताया कि समस्त पालीवाल ब्राह्मण समाज के साथियों को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि पालीवाल ब्राह्मण समाज धर्मशाला 44 श्रेणी इंदौर पूर्वी क्षेत्र देवपुरी कॉलोनी, कनाड़िया रोड़ इंदौर परिसर में विराजमान प्रभु श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के स्थापना दिवस के पवित्र अवसर पर तिथि भड़िया नवमी दिनांक 4 जुलाई 2025 शुक्रवार को होने से एक भव्य संक्षेप आयोजन आयोजित किया जा रहा हैं.
इस अवसर पर मंदिर को विशेष श्रृंगार से सजाया जा रहा हैं. इस पवित्र भाड़िया नवमी के उत्सव की जजमानी का अवसर श्री विनोद सेवाराम पुरोहित एवं पुरोहित परिवार (ग्राम. कामा) को सौभाग्य मिला.
इस पावन तिथि भाड़िया नवमी को मंदिर की स्थापना की तृतीय वर्षगांठ आज दिनांक 4 जुलाई 2025 शुक्रवार संध्या महाआरती के तत्पश्चात भगवान लक्ष्मीनारायण को 101 किलो आमो का भोग अर्पण किया जाएगा एवं आने वाले श्रद्धालुओं को आम प्रसादी का वितरण किया जाएगा. श्री पुरोहित परिवार ने समस्त पालीवाल समाज एवं धर्मप्रेमी श्रद्वालुंजनों से विशेष अनुरोध के साथ आग्रह किया है कि इस शुभ अवसर पर सहपरिवार आप सभी जन सादर आमंत्रित हैं.
● कार्यक्रम स्थल : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धर्मशाला देवपुरी, बंगाली चौराहा, कनाड़िया रोड़ इंदौर, मध्य प्रदेश
● दिनांक : समय : दिनांक 4 जुलाई 2025 शुक्रवार संध्या काल 7.15
निवेदक :