एप डाउनलोड करें

नवरत्न सोश्यल ग्रुप ने अखंड भारत की शपथ के साथ मातृशक्तियों ने किया झंड़ा वंदन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Tue, 15 Aug 2023 11:30 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : नवरत्न सोश्यल ग्रुप ने 77 वां स्वतंत्रता दिवस स्कीम नं. 71 में बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आसपास के रहवासियों के साथ ही बच्चे महापुरूषों की वेशभूषा में शामिल हुए।

नवरत्न सोश्यल ग्रुप एवं वरिष्ठ समाजसेवी गोपालदास राठी ने पालीवाल वाणी को बताया कि सुबह 9 बजे अखंड भारत की शपथ के साथ ही मातृशक्तियों ने झंड़ा वंदन किया। इसके पश्चात बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर एक से बढक़र एक प्रस्तुति से सभी देश भक्तों की खूब तालियां बटोरी। अंत में राष्ट्रीय गीत के साथ ही सभी अखंड भारत की शपथ भी दिलाई गई।

स्कीम नं. 71 में स्वतंत्रता दिवस पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में सतीश झांझरी, राजेंद्र शर्मा, निर्मल सेठी, शिवप्रकाश अजमेरा, मनीष नाहर सहित सैकड़ों रहवासियों के साथ ही वरिष्ठजन मौजूद थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next