इंदौर :
इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट एम पी स्टेट के बैनर तले 11 और 12 फरवरी 2023 को पैथोलॉजी कांफ्रेंस का आयोजन एमजीएम मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस में मध्य प्रदेश के पैथोलॉजिस्ट बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। अभी तक प्रदेश के 500 पैथोलॉजिस्ट अपना पंजीयन करवा चुके हैं।
MPPATHCON 2023 नाम से होने वाली इस कांफ्रेंस में 100 से ज़्यादा रिसर्च पेपर पेश किए जाएंगे। प्रदेश के 20 मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष भी कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे। पैथोलॉजी पर किताब लिखने वाले डॉ. हर्ष मोहन ब्रेस्ट कैंसर के डायग्नोसिस की नई तकनीक पर प्रकाश डालेंगे। इंटरनेशनल पैथोलॉजिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. अनिता भादुरी गर्भाशय के कैंसर के बारे में जानकारी देंगी। डॉ. शिखा घनघोरिया, जो पैथोलॉजिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष और MPPATHCON 2023 की आयोजक भी हैं, इंदौर में ब्रेस्ट कैंसर की डायग्नोसिस के लिए किए जा रहे आधुनिक टेस्ट की जानकारी देंगी। वे एमजीएम मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर पर जो रिसर्च हुए हुए हैं उनके बारे में भी बताएंगी।