इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की मेधावी और होनहार छात्रा मेघा जोशी ने पहली ही प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार और समाज का मान बढ़ाया है। ब्रह्मलीन श्री गणेशराम जी - श्रीमती गुलाबबाई जोशी की सुपौत्री और श्रीमती हेमलता-वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवीण जोशी की सुपुत्री (ग्राम. झालो की मंदार) की मेघा जोशी ने उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित एग्रीकल्चर टेक्निकल असिस्टेंट परीक्षा में शामिल होकर चयनित हो गई। इस परीक्षा में देशभर से 3 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। कट- आफ 75 फीसदी से ऊपर रहा। मेघा जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस सफलता का श्रेय अपने दादा-दादीजी के साथ गुरूजनों और परिवारजनों को दिया। दो वर्ष पूर्व मेघा जोशी ने इंदौर के कृषि कॉलेज से स्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। वर्तमान में वह कृषि अधिकारी पद परीक्षा की तैयारी कर रही है। मेघा जोशी की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, गुरुजनों और पालीवाल समाज अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी, सचिव राकेश जोशी, कोषाध्यक्ष रमेश उपाध्याय, सहकोष मंत्री ललित पालीवाल, मनोज जोशी (दरबार), हीरालाल जोशी (पप्पू), सुखदेव जोशी, वासुदेव पुरोहित, अखिलेश जोशी, उमेश पुरोहित, श्रवण जोशी सहित पालीवाल वाणी समूह सहित समाज के विभिन्न संगठनों ने अनंत शुभकामनाये और बधाई दी है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Prabha Joshi-Sunita Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406