एप डाउनलोड करें

भाजपा विदेश विभाग द्वारा मीट अप-2023 : भारत का नाम विदेशों में रोशन करने वाले आज हमारे बीच में : श्री विष्णु दत्त शर्मा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sun, 08 Jan 2023 10:09 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भाजपा कार्यालय पर जुटे 15 देशों से पधारे प्रवासी भारतीय

इंदौर :

भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे एवं विदेश संपर्क विभाग की प्रदेश संयोजक श्रीमती डॉ दिव्या गुप्ता ने पालीवाल वाणी को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश विदेश विभाग द्वारा "मीट अप-2023" कार्यक्रम का आयोजन इंदौर भाजपा कार्यालय में रखा गया. इस कार्यक्रम में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि एवं देश के अलग-अलग राज्यों के विदेश विभाग के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की. 

कार्यक्रम में शुरुआत मुख्य अतिथि श्री विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि श्री हितानन्द शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री, श्री मुरलीधर राव जी प्रदेश प्रभारी, श्रीमती कविता पाटीदार जी राज्यसभा सांसद एवं अतिथिगण डॉ. विजय चौथाईवाले राष्ट्रीय प्रभारी विदेश विभाग, भाजपा, श्री शंकर लालवानी सांसद, इंदौर,श्री पुष्यमित्र भार्गव महापौर इंदौर, श्री गौरव रणदिवे नगर अध्यक्ष के स्वागत से की गई. 

इस दौरान देश व विदेश से पधारे ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) एवं विदेश विभाग के प्रतिनिधियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यक्रम तो होते रहते हैं. परंतु हम उत्साहित इसलिए है, क्यों कि दुनिया के अन्य देशों में भारत का नाम रोशन करने वाले आज भाजपा कार्यालय पर उपस्थित हैं.

मालवा अपनी संस्कृति के लिए चिर परिचित है, अगर यूं कहे कि अतिथि देवो भव का भाव सबसे अच्छी तरह व्यक्त करने वाला शहर इंदौर और मालवा है. मध्य प्रदेश आप सभी का पलक पावडे बिछा कर स्वागत करता है. भारतीय संस्कृति का अभ्युदय जिस प्रकार देश विदेश में हो रहा है. इसके लिए नरेंद्र मोदी जी की विदेश नीति के कारण संभव हो पा रहा है.

कार्यक्रम के अतिथि डॉ. विजय चौथाईवाले राष्ट्रीय प्रभारी, विदेश विभाग भाजपा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति का श्रेय माननीय  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है. उन्होंने हमें सिखाया कि अपने अच्छे कार्यों के बारे में दुनिया भर में संदेश फैलाते रहना चाहिए ताकि अन्य लोग भी आपसे प्रेरित होकर आगे बढ़ सकें. 

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने कहा कि भारत ने दुनिया को हमेशा कुछ ना कुछ देने का काम किया है. भारतीय संस्कृति में माना जाता है कि विश्व हमारा परिवार है. जिसे हम वसुदेव कुटुंबकम कहते हैं. भारत ने हमेशा दुनिया को प्रेरणा देने का कार्य किया है. इसलिए भारत विश्व गुरु कहलाता है.

कार्यक्रम का संचालन विदेश विभाग प्रदेश संयोजक डॉ दिव्या गुप्ता ने किया. विदेश विभाग प्रदेश सह-संयोजक श्री रोहित गंगवाल ने स्वागत भाषण दिया एवं डॉ. सुधांशु गुप्ता जी ने आभार प्रकट किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next