एप डाउनलोड करें

छत्रपति शिवाजी महाराज की पटाखों पर लगी छवि को लेकर मराठा समाज हुआ नाराज : खूब लगे नारे अपमान नहीं सहेंगे...नहीं सहेंगे

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 30 Oct 2024 10:29 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

आज संस्था शिवराय श्री क्षत्रिय मराठा समाज के सदस्य श्री मयूर लाखे द्वारा एक विषय संज्ञान में लाया गया. जिसके अनुसार राऊ स्तिथ पटाखा मार्केट की कुछ दुकानों पर बिक रहे, पटाखों पर हमारे आराध्य प्रभु श्री छत्रपति शिवाजी की छवि लगी थी. जो हमारे आराध्य प्रभु का अपमान हैं.

इस विषय में तुरंत ही क्षत्रिय मराठा समाज के समाज बंधु एकत्रित हुए ओर दुकान पर जाकर जमकर अपना विरोध प्रदर्शन कर आपत्ति दर्ज कराई. साथ ही संपूर्ण मार्केट में घूम कर सभी दुकानदारों को इस प्रकार के पटाखे ना रखने की समझाइश दी एवं पुलिस थाना राजेंद्र नगर को भी उचित कार्यवाही हेतु आवेदन दिया.

इस अवसर पर श्री क्षत्रिय मराठा समाज के ट्रस्टी श्री भूपेन्द्र अडसुरे, श्री सुभाष मापारे, श्री आनंद मोरे, श्री मनीष चोरट, श्री अनिल महाडीक, श्री अर्जुन जगताप, श्री सन्नी गायकवाड, श्री संचित सोमवंशी, श्री पंकज महाडिक, श्री सागर गुंजाल, श्री पुनीत गुंजाल, श्री कृष्णा सावंत, श्री चंद्रशेखर गोपाले, श्री मुकेश शर्मा, श्री जगदीश कैथवास श्री विजय जगताप, श्री गणेश गोरे, श्री विशाल जी, श्री गिरीश साठे सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु एवं हिन्दू संघठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next