इंदौर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं देश के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री कमलनाथ की सहमति एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस के वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. एस.पी.एस. तिवारी ने शहर के युवा समाजसेवी महावीर जैन को वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ का शहर अध्यक्ष नियुक्त किया है.
जैन की नियुक्ति पर वरिष्ठ समाजसेवी अशोक पाटनी, भरत मोदी, कांतिलाल बम, निर्मल कासलीवाल, जैनेश झांझरी, विधायक संजय शुक्ला, दिलीप राजपाल, संजय बाकलीवाल, एन.के. जैन, शेखर छाबड़ा, सुरेन्द्र बाकलीवाल, नरेन्द्र वेद, अक्षय कासलीवाल, अशोक मेहता, शैलेष गर्ग, इम्तियाज बेलिम, धर्मेन्द्र गेंदर सहित शहर के प्रमुख धार्मिक, सामाजिक संगठनों एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है.