एप डाउनलोड करें

Ekta Kapoor की बड़ी डील : थ्रिलर-हॉरर फिल्मों का निर्माण करेंगे

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Sun, 24 Apr 2022 01:27 AM
विज्ञापन
Ekta Kapoor की बड़ी डील : थ्रिलर-हॉरर फिल्मों का निर्माण करेंगे
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बॉलीवुड की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अरमान जोरेस की डार्क हेल और हॉलीवुड निर्माता स्टीवन श्नाइडर के साथ कई फिल्मों के निर्माण को लेकर एक डील साइन की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील के तहत तीनों साथ मिलकर हिंदी और कई अन्य भाषाओं में हाई कॉन्सेप्ट की थ्रिलर-हॉरर फिल्मों का निर्माण करेंगे. हालांकि अभी इन प्रोजेक्ट्स को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

इस बारे में एकता कपूर ने कहा, ‘बालाजी मोशन पिक्चर्स में हमारा उद्देश्य दर्शकों से जुड़ी कहानियों को बताना है। मैं इस जुड़ाव को लेकर काफी उत्साहित हूं। मुझे यकीन है कि मैं भारतीय प्रवासियों के लिए बेस्ट क्रॉस-कल्चर कंटेंट लेकर आउंगी। इस तरह के मौके हमें बाजारों और दर्शकों तक हमारी पहुंच का विस्तार करने में मदद करते हैं। यह सहयोग आपसी विचारों और इरादे का है।

इस डील पर जोरेस ने कहा, ‘बालाजी टेलीफिल्म्स मनोरंजन व्यवसाय में एक जाना पहचाना नाम है। जिन्होंने प्रासंगिक और वर्तमान समय के मुताबिक कंटेंट बनाकर अपनी जगह बनाई है। हम इस डील को लेकर काफी खुश हैं। हम भारतीय भाषाओं में दर्शकों के लिए अच्छा कंटेंट लाने के लिए तत्पर हैं।’ वहीं, श्नाइडर ने कहा, ‘यह सौदा मेरे और हमारे लिए एक टीम के रूप में एक मील का पत्थर है। भारत एक रोमांचक बाजार है जो हमेशा सभी शैलियों में वर्तमान और क्रांतिकारी कंटेंट पेश करने के लिए जाना जाता है। मैं एकता और अरमान के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से उन कहानियों को सामने लाएंगे जो बताए जाने और सुने जाने का इंतजार कर रही हैं। बता दें कि श्नाइडर को पैरानॉर्मल एक्टिविटी, ब्लेयर विच और स्प्लिट जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है जबकि अमेरिकी फिल्ममेकर जोरेस फिल्म गॉड इज डेड के लिए मशहूर हैं। वहीं, एकता कपूर ड्रीम गर्ल, द डर्टी पिक्चर और लिपस्टिक अंडर माई बुर्का जैसी सफल फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next