एप डाउनलोड करें

विद्याधाम पर कार्तिक माह के उपलक्ष्य में पूरे माह चलेगा महालक्ष्मी महायज्ञ

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Thu, 13 Oct 2022 01:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर कार्तिक मास के उपलक्ष्य में समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना से श्री सग्रहमख महालक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने पालीवाल वाणी को बताया कि यह महायज्ञ पूरे कार्तिक माह अर्थात कार्तिक पूर्णिमा तक प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक चलेगा। आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में 11 आचार्यों द्वारा यहां प्रतिदिन श्रीसूक्त, पुरुष सूक्त एवं महालक्ष्मी के नामों से 500 आहुतियां समर्पित की जा रही हैं। महायज्ञ में सुरेश शाहरा, यदुनंदन माहेश्वरी, गोपाल महाजन, पवन माहेश्वरी सहित 11 यजमान युगलों ने आज आहुतियां समर्पित की। स्वाहाकार की मंगल ध्वनि से समूचा आश्रम परिसर गुंजायमान बना हुआ है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next