एप डाउनलोड करें

जन्माष्टमी पर होगी मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी राशि 51000 की इनामी मटकी फोड़

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Tue, 02 Aug 2022 02:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : संस्था सृजन अध्यक्ष श्री कमलेश खंडेलवाल, संयोजक श्री गोविंद गोयल एवं महिला संयोजिका श्रीमती तनुजा खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी दिनांक 19 अगस्त 2022 के दिन सागर ज्यूस के सामने, गोराकुंड इंदौर पर होने वाली इंदौर की सबसे पुरानी जिसका पिछले 16 वर्षो से मटकी फोड़ का आयोजन किया जा रहा, यह आयोजन का 17 वां वर्ष हैं.

श्री कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि इस आयोजन के लिये शहर की 16 टीमो ने आयोजन में आने की स्वीकृति मिल चुकी हैं. इसके लिये मुंबई, देवास, महू, धार, राउ, देपालपुर, बेटमा की टीमो को आने के लिये निमंत्रण दिये गए हैं. इस आयोजन के लिये युवाओ की टोलियों को भी बेसब्री से इंतज़ार हैं.

श्री कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि इस आयोजन में शहर की करीब 1 लाख से अधिक जनता शामिल होकर उल्लास ओर मस्ती का मज़ा लेते हुए मटकी फोड़ का आनंद लेती है और कृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव मनाती हैं. श्री खंडेलवाल ने बताया कि जन्माष्टमी के उत्सव पर जिंसी, मल्हार पल्टन, रिसाला, चंदन नगर, बम्बई बाजार के मुस्लिम युवाओ की टोली हिन्दू भाइयों के कंधे से कंधे मिलाकर साम्प्रदायिक एकता की मिसाल पेश करेगी ओर दही हांडी मटकी फोड़ेगी. इस अवसर पर शहर के सभी गणमान्य नागरिक, साधु संत समाज और राजनैतिक हस्तियां भी मौजूद रहकर दही हांडी फोड़ने आये युवाओ के उत्साह को बढ़ाएंगे. उक्त जानकारी श्री दिनेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next