एप डाउनलोड करें

दशोरा समाज महिला मंडल ने किया पार्थिव शिवलिंग बनाकर पार्थेश्वर पूजन

इंदौर Published by: गणेश सोनी Updated Tue, 02 Aug 2022 01:44 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : (गणेश सोनी...✍️) दशोरा समाज महिला मंडल ने हरियाली तीज के अवसर पर महालक्ष्मी मंदिर, उषानगर में पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन-अभिषेक करके भगवान पार्थेश्वर से समस्त मानवजाति की कोरोना संकट से मुक्ति हेतु प्रार्थना की. सुबह 11 बजे से महिला मंडल और समाज बंधुओ ने मंदिर प्रांगण में पहुंचकर पार्थिव शिवलिंग बनाये और दूध, दही ,सात प्रकार के रसों से रुद्राभिषेक किया. महाआरती के बाद काली मिट्टी से बने शिवलिंग का विसर्जन किया.

महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती रामा रवि गुप्ता ने पालीवाल वाणी को बताया कि पार्थेश्वर पूजन के साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए बिल्ब पत्र एवं शमी के पौधों को मंदिर प्रांगण में लगाकर वृक्षारोपण भी किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक सचिव रश्मि सुगंधी, सुधा सुगंधी, ममता गुप्ता, सुमन सुगंधी, रजनी सुगंधी, राजकुमारी गुप्ता, प्रतिभा गौतम, सुधा दशोरा, अनीता गुप्ता ,अंजली दशोरा, अनीता गुप्ता ,ममता सुगंधी, रेणुका गुप्ता, वंदना सुगंधी, सुलभा गुप्ता, रेखा सुगंधी, दशोरा पंच अध्यक्ष कृष्णानंद सुगंधी, सचिव रविन्द्र सुगंधी, नवयुवक मंडल के सदस्य और भगवान पार्थेश्वर भक्त समाज बंधु मौजूद रहे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next