इंदौर : श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति (रजि.) इंदौर द्वारा आयोजित अलौकिक भगवान जगन्नाथ पुरी, कोणार्क, भुवनेश्वर दर्शन यात्रा जो कि 4 जनवरी 2023 को इंदौर से प्रस्थान करेगी. जिसकी जानकारी इस प्रकार है : - बुधवार 4 जनवरी 2023- प्रातः 9:00 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान, गुरुवार 5 जनवरी - दोपहर 3:00 बजे पूरी स्टेशन पहुंचना. शुक्रवार 6 जनवरी - प्रातः 9:00 बजे ध्वजा यात्रा एवं मंदिर दर्शन. दोपहर 1:00 बजे समुद्र का आनंद. शाम 7:30 बजे भजन संध्या
शनिवार 7 जनवरी - प्रातः 8:00 बजे कोणार्क हेतु प्रस्थान (बस द्वारा). प्रातः 10:00 बजे कोणार्क सूर्य मंदिर दर्शन पश्चात भुवनेश्वर प्रस्थान. दोपहर 4:00 बजे भुवनेश्वर दर्शन. रात 10:00 बजे इंदौर हेतु प्रस्थान. सोमवार 9 जनवरी - प्रातः 6:00 बजे इंदौर आगमन.
विनीत :