भोपाल : निविदा आमंत्रण के समय भौतिक दस्तावेज प्रस्तुतिकरण के संबंध में आयुक्त नगरीय प्रशासन का इंदौर निगमायुक्त को पत्र लिखकर जानकारी चाही गई है कि आपके द्वारा निविदा सूचना में दस्तावेजों को ऑफलाईन सबमिट करने की शर्त का उल्लेंख किया गया हैं, इसके संबंध में भी संदर्भित पत्र दिनांक 17 फरवरी 2021 से निर्देश जारी किए गए हैं.
उपरोंक्त के संबंध में निविदा जारी करने वाले सभी अधिकारी तथा त्रुटिकर्ता अधिकारी/कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारण कर 7 दिवास में प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.