एप डाउनलोड करें

प्रख्यात पत्रकार श्री परांजय गुहा ठाकुरता का व्याख्यान : 'लोकतंत्र में असहमति के स्वर'

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Fri, 03 Nov 2023 07:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

विख्यात पत्रकार, प्रेस अधिकारों के पैरोकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री परांजय गुहा ठाकुरता शनिवार 4 नवम्बर 2023 को शाम 05 बजे अभिनव कला समाज सभागार, गांधी हॉल प्रांगण में 'लोकतंत्र में असहमति के स्वर' विषय पर व्याख्यान देंगे. 

श्री ठाकुरता देश के अनेक समाचार संस्थानों में शीर्ष पदों पर रह चुके हैं तथा खोजी पत्रकारिता के साथ देश की अर्थव्यवस्था एवं राजनीति पर गहरी पकड़ के लिए जाने जाते हैं. स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के इस आयोजन में इप्टा, प्रगतिशील लेखक संघ, भारतीय महिला फ़ेडेरेशन एवं संस्था मेहनतकश सहभागी है. 

कार्यक्रम के सूत्रधार पत्रकार आलोक बाजपेयी होंगे. अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि आयोजन सभी के लिए खुला है एवं प्रबुद्ध नागरिक इसमें सादर आमंत्रित है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next