एप डाउनलोड करें

किड्स फैशन कांटेस्ट क्लीन सिटी इंदौर में नेशनल लेवल पर होगा

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Sun, 22 Apr 2018 03:20 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। क्लीन सिटी या हम कहे मिनी मुंबई (इंदौर) में किड्स फैशन कांटेस्ट नेशनल लेवल पर होगा। वैसे इंदौर में कई तरह-तरह के फैशन शो होते है, और बच्चों  का क्रेज फैशन को लेकर बहुत बढ़ता जा रहा है, हर चीज बच्चों को चाहिए पर फैशन या कोई ड्रेस हो या फिर शूज हर चीज में फैशन चाहिए लेकिन माता-पिता परेशान रहते है कि बच्चों की जिद् कैसे पुरी करे उसके लिए फिल्मोग्राफी लाए है आपके बच्चों के लिए एक गोल्डन चांस जिसमें बच्चों को मिलेगा इस प्लेटफार्म के माध्यम से अपना भविष्य बनाने का मौका होगा वही बच्चों  के माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान होगी। एक फैशन कॉम्पिटिशन इंदौर शहर में पहली बार फिल्मोग्राफी लाए है किड्स फैशन कांटेस्ट जिसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका। आप भी अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की उम्र 4 साल से 14 साल तक होगी। पहले स्थान पर आने वाले विजेता को मिलेंगे 5100 रूपये, दूसरे विजेता को मिलेंगे 2100 और तीसरे को मिलेंगे 1100 साथ ही मिलेंगे मेडल्स, सर्टिफिकेट इतना ही नही जीतने वाले को मिल सकता है, अपकमिंग मूवी “सेटरडे नईट“ मे भाग लेने का सुनहरा मौका मिलेगा। कॉम्पिटिशन के सारे राउंड्स इंदौर में ही होंगे। इसके ऑडिशन भी इंदौर में ही होंगे। इस फैशन शो में भारत के हर क्षेत्र से बचचें भाग ले सकते है। यह नेशनल लेवल का कॉम्पिटिशन है। उपरोंक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री सुनील श्रीवास्तव ने दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-अनिल बागोरा
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next