एप डाउनलोड करें

इंदौर में 1.72 करोड़ में बिकी खजराना मंदिर की दुकान

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 27 Oct 2022 12:20 AM
विज्ञापन
इंदौर में 1.72 करोड़ में बिकी खजराना मंदिर की दुकान
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : स्वच्छता में देश में 6 बार परचम लहराने के बाद इंदौर अब कमर्शियल प्रॉपर्टी में भी नंबर वन बन गया है. इंदौर में इस दीपावली पर देश की सबसे बड़ी कमर्शियल डील हुई है. खजराना मंदिर परिसर की दुकान के लिए हुई इस नीलामी में 70 वर्गफीट की दुकान के लिए 1.72 करोड़ रुपए की बोली लगी. इस तरह से इस छोटी सी दुकान के लिए करीब ढाई लाख रुपए प्रति वर्ग फीट का भाव मिला.

खास बात यह है IDA व खजराना मंदिर समिति की नीलामी प्रक्रिया के नियमों के अनुसार इस दुकान पर केवल खजराना गणेश मंदिर के लिए लड्‌डू, हार-फूल व पूजन सामग्री ही बेची जाएगी. दुकान इंदौर के खजराना गांव के देवेंद्र ठाकुर ने ही खरीदी है. वे खजराना गणेश के परम भक्त हैं.

  • एक माह में भरेंगे 1.72 करोड़ रु. की राशि

देवेंद्र ठाकुर खजराना गांव के हैं व संपन्न परिवार से आते हैं. 1.72 करोड़ की दुकान मिलने के बाद उन्होंने इसे भगवान श्रीगणेश का आशीर्वाद माना. दीपावली के दिन बोली फाइनल होने के बाद उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की और कहा कि वे नियमों के तहत एक माह में यह राशि भर देंगे. अधिकारियों ने दोहराया कि नियमों-शर्तों के तहत दुकान पर सिर्फ लड्‌डू, हार-फूल व पूजन सामग्री ही बेची जाएंगी. दुकान से मिलने वाली 1.72 करोड़ रु. की राशि खजराना गणेश मंदिर परिसर के खाते में जमा होगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next