एप डाउनलोड करें

जरा हटके : वीरभूमि मेवाड़ की सह संपादिका श्रीमती टीना जोशी ने दीन-दुखियों की सेवा कर मनाया जन्मोत्सव : जमकर हुई तारीफ

इंदौर Published by: Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal Updated Tue, 06 Oct 2020 03:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की समाजसेविका एवं वीरभूमि मेवाड़ की सह संपादिका श्रीमती टीना चेतन जोशी (केलवा) ने दीन-दुखियों की सेवा कर अपना जन्मदिन सादगी पूर्ण तरीके मनाकर समाज में एक सुखद संदेश दिया। आपकी सादगी की तारीफ समाज में जमकर हो रही है।

श्रीमती टीना जोशी ऐसे तो कई सामाजिक संगठनों में जुड़ी हुई। आज की चकाचौंध दुनिया में हर कोई स्वयं के लिए जी रहा है, उसे दिन-दुनिया से कोई मतलब नहीं रहा। लेकिन कुछ बिराले और अनोखे होते है, जो अपनी व्यस्त जिंदगी में से समय निकलकर निर्धन परिजनों और वृद्वा आश्रम में जाकर अपनी सेवाएं प्रदान करते समय उन्हें काफी सकुन मिलता है। श्रीमती टीना जोशी भी समाज से हट कर हमेशा कुछ ना कुछ नया करने की सोचती है। आपकी सादगी उस देखने की मिली जब विगत दिनों आपके जन्मदिन के अवसर पर जब आपने अपना जन्मोत्सव बिना धूम-धड़ाका किए दीन-दुखियों की सेवा को प्राथमिकता देते हुए श्रीराम निराश्रित माहिला एवं बाल आश्रम पहुंच गई वृद्वा आश्रम और वहां पहुंचकर आश्रम में रहा रही निराश्रित वृद्ध माँ तुल्य मातृशक्ति के साथ जन्मदिन मनाया एवं फल-फ्रुट और सभी को साड़ियां भेंट कर आशीर्वाद लिया। श्रीमती टीना जोशी से बात करने में उन्होंने पालीवाल वाणी को दुरभाष पर बताया कि जन्मदिवस लोगो के द्वारा कई प्रकार से मनाया जाता है। मैंने वृद्ध आश्रम आकर अपना जन्मदिन मनाया और आश्रम में रह रहे बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। जब में उन्हें साडियां भेंट कर रही थी तो सबकी आंखो में आंसू झलक आए...जब इसका कारण पूछा तो माँ तुल्य मातृशक्ति ने बताया कि अपने तो अपने ना रहे...लेकिन बिना मतलब और अजान फरिश्ते भी रिश्ता भी कायम कर गए...इस अवसर पर पूरा वार्तावरण काफी विचलित और भावुक वाला क्षण रहा...अब मैने संकल्प लिया है कि जब भी शुभ प्रसंग आएगा तो में वृद्वा आश्रम जाकर अपनी खुशियां दुगनी कर इसके बीच रहकर सुख-दुख दर्द बांटने का प्रयास करते हुए उन्हे छोटी-छोटी खुशियों का इजहार करूंगी और सभी से आग्रह और विनति करूंगी कि साल में एक बार वृद्व आश्रम में जाकर अपनी खुशी का इजहार करके देखिए...वास्तव में जीवन जीने का आनंद आ जाएगा। पालीवाल वाणी परिवार की ओर से आपको आपके परिजनों को इस पर्व पर हार्दिक...हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं...।

!! सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ :

समाज में प्रगतिशील कार्य करने की प्रेरणा मिली, इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा होना चाहिए...सेवा कार्य हमेशा उच्चस्तर का होता है, हमेशा ऐसे कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना चाहिए और हमेशा जरूरतमंद परिजनों की मदद करना हमारा फर्ज भी हैं, वीरभूमि पत्रिका की संपादिका को बधाई।

श्री राकेश जोशी : सचिव-पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर 

बहुत ही सराहनीय और अनुकरणीय पहल है, इसका हम सभी को पालन करना चाहिए। निराश्रित वृद्धा महिलाओं के साथ उत्साहपूर्वक अपने ब्राह्मण समाज की एक महिला ने अपना जन्मदिन उनकी खुशियों को बरकरार रखते हुए मनाया है। निराश्रित महिलाओं ने हमारे ब्राह्मण समाज की महिला को दिल से दुआएं दी। कहावत है कि जो काम दवा नहीं कर सकती वह दुआ करती है, दीन दुखियों की दुआएं बहुत कारगर होती है। मैं अपनी तरफ से श्रीमती टीना चेतन जोशी आपके इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करता हूं एवं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि प्रभु आपको खूब स्वस्थ रखें दीर्घायु रखें और आप ऐसे ही दीन दुखियों की सेवा में अपनी भागीदारी निभाते रहे जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई जय चारभुजा नाथ की

श्री शिवलाल पालीवाल : कार्यकारिणी सदस्य-पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर 

वर्तमान के समय को देखते हुए बहुत ही सराहनीय निर्णय है, हम सभी को भी अनुसरण करना चाहिए।

श्री नारायण दवे : पूर्व कार्यकारिणी सदस्य-पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर 

आज के वैश्विक महामारी के दौर में संपादिका टीना जोशी ने बहुत ही सराहनीय काम किया...आपके द्वारा किए गए सद्कार्य की समाज की ओर से कोटि...कोटि बधाई एवं शुभकामनाए

श्री रमेश उपाध्याय : कोषमंत्री-पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next