एप डाउनलोड करें

जरा हट के...पालीवाल समाज के बने युवा सीए श्री जतिन व्यास ने कर दिखाया में भी किसी से कम नहीं

इंदौर Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Mon, 27 Jan 2020 10:55 AM
विज्ञापन
जरा हट के...पालीवाल समाज के  बने युवा सीए श्री जतिन व्यास ने कर दिखाया में भी किसी से कम नहीं
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

● जन्मदिन पर सीए बनने का तोहफा मिलने पर समाज में हर्ष का वार्तावरण

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के सेवा भावी श्री शिवलाल व्यास एवं ब्रह्मलीन श्रीमती हीरामणी (गांव. खाखला) के सुपूत्र श्री जतिन व्यास के सीए बनने पर पालीवाल समाज में हर्ष की लहर छा गई। श्री सांवरिया रामायण मंडल के सचिव एवं श्री जतिन व्यास के बडे भाई श्री सचिन व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउटेंट्स द्वारा यह कोर्स तीन चरणों में किया जाता है, प्रथम सीपीटी, द्वितीय आईपीसीसी, तृतीय फाइनल, जिसे पूर्ण करने में पांच-छः वर्षों का बहुत कठिन समय लगता है। श्री सचिन व्यास ने जतिन व्यास के बारे बताया कि बचपन में मेरे पापाजी ने जतिन को एक बड़ा आदमी बनने की कहानी सुनाई थी....उस कहानी को साकार करेगा...परिवार में किसी को यकिन नहीं था...बचपन से ही चंचल ओर शर्मिला स्वभाव का रहेना वाला बालक ने जब शिक्षा के क्षेत्र में पहला कदम रखा तो मानो ऐसा लगा...बच्चा अब बच्चा नहीं रहा...शिक्षा के जगत में जब ज्ञान मिला तो नन्हा बालक स्कुल से लेकर विद्यालय में ओजस्वी वक्ता बन गया...विद्यालय की दौड़ से फुरस्त मिली तो समाज के हर छोटे- बड़े आयोजन में अपनी वाकपटूता से सबको मोहित करने लग गया...स्कुल से लेकर विद्यालय तक वाद-विवाद प्रतियोगिता में अनगिनत मेडल अपने नाम कर लिए....सड़क सुरक्षा सप्ताह में विशेष वक्ता के रूप में पुरूस्कार प्राप्त किए...तक्षशिला हायर सेंकेटरी स्कुल, नंदानगर में 4 वर्षों तक वाणिज्य विषय के प्राध्यापक रहे...देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में बी.कॉम. की डिग्री प्राप्त की... 17 जनवरी 2020 को अपने जन्मदिन पर चार्टर्ड अकाउटेंट्स की डिग्री प्राप्त करने की खुशी मिली...शहर में सीए फायनल के आईएससीए विषय में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर सीए जैसे कोर्स में अव्वल रहे। वर्तमान में तथा पूर्व वर्ष 2012 में टैक्स प्रैक्टिस एसोसिएशन के सदस्य रहते हुए इनकम टैक्स, जीएसटी, ऑडिट अकाउंट में सेवा प्रदान रहे हैं। 

श्री जतिन व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि भविष्य में डीआईएसए तथा प्रेटिक्स करते हुए समाज तथा देश के प्रति समर्पित रहकर समाजसेवा करना चाहता हुं तथा पालीवाल समाज ओर शहर का नाम रोशन करने के लिए खुब मेहनत करूंगा।

● सीए बनने की उपलब्धि पर समाज में हर्ष का वार्तावरण

श्री जतिन शिवलाल व्यास के सीए बनने पर सर्वश्री समाज अध्यक्ष श्याम दवे, मंत्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, कोषमंत्री रेवाशंकर पुरोहित, शिक्षामंत्री अनिल दवे, सहकोषमंत्री जयकिशन पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य शिवलाल पालीवाल,  जीआर पालीवाल, सुरेश दवे, मुकेश उपाध्याय, धर्मनारायण पुरोहित, जमनालाल व्यास, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल किरण, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, सांवरिया रामायण मंड़ल, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, मेवाड़ सांस्कृतिक मंच, पालीवाल सोश्यल ग्रुप, जय जगदीश सेवा संगठन, श्री सांई ज्योति फाउंडेशन, श्री गुटकेश्वर भक्त मंडल आदि ग्रुप संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next