इंदौर। पालीवाल बजरंग मंडल के तत्वाधान में पालीवाल समाज इंदौर में तुलसी विवाह का कार्यक्रम प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री चारभुजानाथ जी मंदिर परिसर में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर तुलसी विवाह के पूर्ण पालीवाल बजरंग मंडल के साथियों ने उत्साहपूर्वक विवाह की तैयारियां तीन दिन पूर्व से करने में जूट गए थे। मंदिर परिसर का भ्रमण करने पर पाया कि मंदिर परिसर में आकर्षित करते वंदनवार साज-सज्जा देखने लायक थी। परिसर में तुलसी विवाह की तैयारियों में मातृश्क्ति आनंद पूर्वक अपनी सेवाएं प्रदान कर रही थी।
तुलसी विवाह के पूर्व ठाकुर जी का जलसा नगर भ्रमण पर निकला तो ठाकुर जी की मनोहरी छवि से प्रभुप्रेमी को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए शाही बेण्ड बाजे, ढोल थाली मादल की ताल पर युवाओं की टोली ने ठाकुर जी के स्वागत में मेवाड़ी पगड़ी ओर सफेद पोशाक पहनकर रास्ते भर स्वागत कर नृत्य करते हुए चल रहे थे। कोई छोगाला की मस्ती तो कोई मदहोश होकर प्रभु भक्ति में लीन होकर उमंगो के साथ अपनी एकता संदेश देते हुए चल रहे थे। ठाकुर जी का नगर भ्रमण जूना तुकोगंज, कृष्णपूरा, राजबाडा, सुभाष चौक, इमली बाजार, तिलक पथ होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। तुलसी विवाह में गोधुली बेला में वरिष्ठ समाजसेवी श्री भेरूलाल जोशी सपत्नी विराजमान होकर मातृशक्तियों ने बारातियों का स्वागत कर विवाह संपन्न कराया। तुलसी विवाह में कन्या दान में प्राप्त 12,104 रूप्ए की राशि एवं चांदी की रकम बिछुड़ी पायेजब एवं कान के टाप्स मंगल सूत्र सहित अन्य साम्रगी भेंट स्वरूप प्राप्त होने पर पालीवाल बजरंग मण्डल के सम्मानियों सदस्यों ने प्रबंध कार्यकारिणी को सौंपी। जिसका सभी ने ताली बजाकर अनुठी पहल का स्वागत किया। कन्या दान में आए हुए बर्तन एवं कपडे शास्त्री जी को भेंट स्वरूप सौंपे। तुलसी विवाह में पधारे बारात के परिजनों ने समाज बंधुओं के साथ स्वरूचि भोज का आनंद लिया। तुलसी विवाह की तमाम तैयारियां ओर भोजन प्रसादी में अपनी वंदनीय सेवा प्रदान करने में पालीवाल बजरंग मंडल के साथियों का सराहनीय एवं अव्वल सहयोग रहा। इस मौके पर सर्वश्री पूर्व समाज अध्यक्ष भूरालाल व्यास, अध्यक्ष श्याम दवे, उत्सवमंत्री पुरूषोत्तम बागोरा, भंडार मंत्री मदन बागोरा, कार्यकारिणी सदस्य शिवलाल पालीवाल, जेआर पालीवाल, जीवराज पुरोहित, जितेन्द्र जोशी, जमनालाल जोशी एवं पालीवाल शिक्षा समिति अध्यक्ष पुरूषोत्तम पुरोहित, रामचंद्र बागोरा, रामचंद्र बागोरा, मोहनलाल बागोरा, महेश जोशी (राजू भाई), मनोज बागोरा, मुकेश जोशी, भेरू बागोरा, हीरा दवे, आयुष जोशी, मुकेश व्यास, गौरव जोशी, रमेश जोशी, शिव जोशी, दिलिप जोशी, आरके जोशी, कान्हा जोशी, राजेश बागोरा, सुनील पालीवाल, सुखदेव जोशी, निर्मल जोशी सहित कई समाजसेवी ने मौजूद रहकर आयोजन को सफल बनाया। विशेष रूप से पालीवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जोशी भी अपनी टीम के साथ मौजूद थी।
● पूर्व समाज अध्यक्ष भूरालाल व्यास ने मंडल के सभी कार्यकर्ताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते कहा कि आज पालीवाल बजरंग मंडल ही समाज की सच्ची सेवाएं प्रदान कर समाजसेवा में अग्रणी मंडल बना हुआ है।
● पालीवाल समाज के कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पालीवाल ने पालीवाल बजरंग मंडल के सभी सदस्यो का दिल से साधुवाद दिया ओर ठाकुर जी की बारात एवं तुलसी विवाह में पधारे सभी समाज जन वरिष्ठ नागरिक महिला-पुरुषों का दिल से आभार प्रकट किया।
● श्री रामचंद्र बागोरा ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय समाजजनों को देते हुए मंडल के सभी साथियें को बधाई दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...