एप डाउनलोड करें

Jain wani : पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी अपने दीक्षा गुरु की जन्म भूमि पथरिया में करेंगे चातुर्मास

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Thu, 03 Jul 2025 11:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू : धर्म समाज प्रचारक

इंदौर. 

पट्टाचार्य पद ग्रहण करने के बाद श्रमण संस्कृति के महामहिम युवा संत एवं श्रेष्ठ चर्या शिरोमणि पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज वर्ष 2025 का चातुर्मास अपने समाधिस्थ दीक्षा गुरु गणाचार्य विराग सागर जी की जन्मभूमि पथरिया में उनकी ही प्रेरणा एवं आशीर्वाद से नव निर्मित विरागोदय तीर्थ पथरिया में चातुर्मास स्थापित करेंगे.

आचार्य श्री का यह 34 वां चातुर्मास है लेकिन पट्टाचार्य पद से सुशोभित होने के बाद पथरिया में यह उनका पहला चातुर्मास है. दद्दू ने बताया कि इस हेतु पट्टाचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज सागर से ससंघ (25 पिच्छिका) पद बिहार करते हुए 2 जुलाई 2025 बुधवार को पथरिया में एवं 5 जुलाई 2025 को विरागोदय तीर्थ पथरिया में मंगल प्रवेश करेंगे.

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि यहां चातुर्मास मंगल कलश स्थापना के पूर्व 10 जुलाई 2025 को आचार्य श्री के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं 11 जुलाई 2025 को वीर शासन जयंती मनाई जायेगी. एवं शनिवार 12 जुलाई 2025 को दोपहर में विराग विशुद्ध चातुर्मास मंगल कलश की स्थापना विधि विधान के साथ संपन्न होगी.

समारोह में देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पथरिया पहुंचेंगे. दद्दू ने कहा कि इंदौर से भी सेकंडों की संख्या में गुरु भक्त चातुर्मास मंगल कलश स्थापना में पहुंचेंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next