एप डाउनलोड करें

Jain wani : दिगम्बर जैन सम्यक चारित्र के सदस्यों को सिद्धवरकूट तीर्थ यात्रा के लिए विदाई

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 22 Dec 2024 09:38 PM
विज्ञापन
Jain wani : दिगम्बर जैन सम्यक चारित्र के सदस्यों को सिद्धवरकूट तीर्थ यात्रा के लिए विदाई
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सम्यक चारित्र की मेजबानी में 100 सदस्य रविवार सुबह दो विशेष यात्री बसों में सवार होकर प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल सिद्धवरकूट की यात्रा पर प्रस्थित हुए.

ग्रुप के अध्यक्ष देवेन्द्र सोगानी एवं सचिव ऋषभ पाटनी ने बताया कि यात्रा संयोजक पिंकी-नीलेश जैन एवं नीमा-अमित जैन के संयोजन में सुबह एक बस बड़ा गणपति स्थित मोदीजी की नसिया से और दूसरी 60 फीट रोड एम.पी. पब्लिक स्कूल से प्रस्थित हुई.

बस में धार्मिक गेम्स एवं मनोरंजन के अन्य कार्यक्रमों का जिम्मा श्रीमती पद्मा सेठी एवं सुनीता अजमेरा को सौंपा गया है. दोपहर में सिद्धवरकूट पहुंचने के बाद सदस्यों ने जैन तीर्थों के दर्शन-पूजन तो किए ही, धार्मिक धर्मग्रंथों पर आधारित तम्बोला एवं अन्य रोचक खेलों में भी भाग लिया. ग्रुप की मासिक बैठक भी सिद्धवरकूट में होगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next