एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : भाजपा नगर अध्यक्ष के नाम पर कालिख पोती, चौतरफा विरोध तेज हुआ, खाती समाज के लोगों ने जताया विरोध

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Tue, 28 Oct 2025 08:52 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सुनील पालीवाल-अनिल बागोरा

इंदौर. 

भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल की सहमति से भाजपा इंदौर महानगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा द्वारा नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा, नई टीम की घोषणाः 33 नाम आए सामने आते ही जमीनी कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी छा गई. जगह-जगह अंसतोष देखने को मिल रहा हैं, वहीं पूर्व लोग सभा स्पीकर इंदौर की लोकप्रिय रही सासंद सुमित्रा महाजन के साथ सासंद शंकर लालवानी भी खासे नाराज बताएं जा रहे हैं. आने वाले दिनों में भाजपा में तुफान के संकेत देखने को मिल सकते हैं. अनुशासन के नाम से विख्यात भाजपा आज नाराज कार्यकर्ताओं के समाने तार-तार नजर आई. 

भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने अपनी नियुक्ति के करीब 9 महीने बाद नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। टीम में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 8 मंत्री सहित कुल 33 पदाधिकारी शामिल हैं। इस सूची में सबसे अधिक चर्चा स्वाति कासिद को लेकर है.  

इंदौर में भाजपा कार्यालय के बाहर खाती समाज के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के खिलाफ नारे लगाए, काले बैनर लगाए और उनका पुतला दहन किया. भाजपा कार्यालय पर लगे पोस्टरों को कार्यकर्ताओं ने फाड़ डाला और कालीन पोत दी.

नई कार्यकारिणी को लेकर भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा किया. नई कार्यकारिणी के गठन से नाराज जीतू जिराती के समर्थक विरोध दर्ज कराने बीजेपी ऑफिस पहुंचे. जहां जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने सुमित मिश्रा मुरादाबाद के नारे लगाए.

पवन चौधरी खाती समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का आरोप है कि खाती समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया. साथ ही धनबल का उपयोग होने का आरोप लगाया. भाजपा नेता व समाज के नीलेश चौधरी को कार्यकारिणी में स्थान नहीं देने से नाराज लोगों ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया.

इंदौर में भाजपा कार्यालय के सामने खाती समाज के लोगों ने जताया विरोध...

भाजपा कार्यालय पर किया जमकर हंगामा...

भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा मुर्दाबाद के साथ ऑफिस पर पोती काली बैनर पोस्टर फाड़े...

भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का किया पुतला दहन...

खाती समाज के 20 से 25 लोग देने आए थे इस्तीफा...

भाजपा में “कार्यकारिणी” बनी, पर “कार्यकर्ता” नाराज़ : पार्टी कार्यालय बना हंगामा केंद्र...

भाजपा नगर अध्यक्ष के नाम पर कालिख, चौतरफा विरो तेज हुआ, खाती समाज के लोगों ने जताया विरोध

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next