इंदौर. इंदौर में कोरोना संक्रमण के खतरे के साथ साथ अब मलेरिया, डेंगू सहित अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. इसे देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने आज बैठक लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी है. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विभिन्न टीमें बनाई जाए और घर-घर जाकर सर्वे किया जाए. इसके अलावा बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि अब कोराना पॉजिटिव मरीज मिलने पर संक्रमित मरीज के घर को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा ताकि संक्रमण की लिंक टूट सके. कलेक्टर ने कहा कि कोविड नियंत्रण के लिए टेस्टिंग जारी रखें. कोविड पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाएं और कॉटेक्ट ट्रेसिंग भी करें.