एप डाउनलोड करें

इंदौर अपडेट : थानेवार आरआरटी चिकित्सक एवं सेंपलिंग स्टॉफ की लगाई गई ड्यूटी : कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जारी किये आदेश

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Sat, 20 Mar 2021 01:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । इंदौर जिले में लोक स्वास्थ्य एवं बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रत्येक थाने पर आर.आर.टी. चिकित्सक एवं सेम्पलिंग स्टॉफ की ड्यूटी लगायी गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने आदेश जारी कर दिये है। जारी आदेशानुसार टीम के प्रत्येक सदस्य प्रतिदिन स्क्रीनिंग/रेफर/होम आईसोलेशन/सेंम्पल कलेक्शन संबंधी कार्य करेंगे। मरीजों की उस रिपोर्ट को कम्पाईल करके प्रतिदिन कंट्रोल रुम GSITS तथा होम आईसोलेशन हेतु डॉ. भूपेन्द्र सिंह शेखावत 9425101323 एवं आर आर टी चिकित्सक अपनी रिर्पोट को कम्पाईल करके प्रतिदिन कंट्रोलरुम GSITS में डॉ. अनिल डोंगरे 9425077060 को स्थानीय कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेगें। कोविड-19/संभावित कोविड-19 के मरीजों को आवश्यक सुविधाये देने संबंधी कार्य भी उक्त टीम द्वारा की जायेगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next