इंदौर । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा.अमीनुल खान सूरी को कलेक्टर मनीष सिंह ने जिलाबदर का नोटिस जारी किया है। 22-23 अगस्त की रात में सेंट्रल कोतवाली पर अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के साथ किए प्रदर्शन के मामले में सूरी को यह नोटिस जारी किया गया।
कलेक्टर को पुलिस अधीक्षक पूर्व क्षेत्र इंदौर द्वारा सूरी पर जिलाबदर की कार्रवाई का पत्र 26 अगस्त को लिखा गया था। पुलिस अधीक्षक ने पांच अपराधों का विवरण देते हुए सूरी को क्षेत्र का कुख्यात गुंडा बताया है। जिलाबदर की कार्रवाई के समर्थन में जिन पांच प्रकरणों का हवाला देकर कार्रवाई की सिफारिश की गई है। वे पांचों प्रकरण 22 और 23 अगस्त की रात को सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में भीड़ जुटाने और प्रदर्शन करने के साथ लोगों का रास्ता रोकने को लेकर हैं।
उल्लेखनीय है कि बाणगंगा में चूड़ी वाले की पिटाई के बाद सेंट्रल कोतवाली में देर रात लोगों ने प्रदर्शन किया था। चूड़ी वाले की पिटाई करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई थी। प्रदर्शन में कांग्रेस प्रवक्ता शामिल थे। प्रवक्ता को नोटिस पर कलेक्टर के सामने उपस्थित होकर जवाब देना है। प्रवक्ता को गुंडा बताकर जिलाबदर की कार्रवाई के नोटिस को कांग्रेस ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन कानून का मजाक बना रहे हैं। राजनीतिक और सामाजिक प्रदर्शन करने वालों पर गुंडा एक्ट लगाया जा रहा है।