एप डाउनलोड करें

Indore : विजयनगर से बापट चौराहे तक ट्रैफिक डायवर्शन, आज से 45 दिन इस रूट से जा सकेंगे बस, कार और भारी वाहन

इंदौर Published by: Pushplata Updated Tue, 05 Mar 2024 11:32 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Indore News : मेट्रो रेल परियोजना में स्टेशन निर्माण के चलते यातायात प्रबंधन ने सोमवार को डायवर्शन प्लान जारी किया है। यातायात पुलिस ने बताया कि विजय नगर चौराहे से बापट चौराहे तक के दो तरफ के रास्ते मंगलवार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक 45 दिनों तक छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेंगे। हालांकि सर्विस रोड खुली रहेगी लेकिन विजय नगर से बापट चौराहे तक पूरी लेन में सर्विस रोड नहीं है।

इंदौर मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत पैकेज आइएनओ-2 के मेघदूत एवं विजय नगर मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए विजय नगर से बापट की तरफ जाने वाले छोटे वाहन सत्यसांई चौराहे से बांये मुड़कर स्कीम नंबर 54 से राजश्री अपोलो अस्पताल के सामने से होते हुए न्यायनगर से बापट चौराहा या आगे की ओर जा सकेंगे।

यहां से जाएं भारी वाहन

वहीं भारी वाहन त्यसांई चौराहा, स्कीम नंबर 78 तिराहा से स्कीम नंबर 136 चौराहा होते हुए न्याय नगर से बापट चौराहा या आगे की ओर जा सकेंगे।

यहां से जा सकेंगे छोटे वाहन

छोटे वाहन विजय नगर चौराहे से रसोमा चौराहा से दाहिने मुड़कर आस्था टाकिज चौराहा होते हुए सेंगर चौराहे से मारुति नगर चौराहे से बापट चौराहे की ओर आ-जा सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ इसी मार्ग से वाहन बापट चौराहे से विजय नगर चौराहे की ओर आवागमन करेंगे। दिन में यातायात सामान्य रूप से ही चलेगा।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next