इंदौर.
इंदौर के स्कीम न. 78 में एक जिम संचालक ने जिम के पास पान की दुकान वाले को बेरहमी से मारा. घटना रविवार शाम की है. जब नशे में धुत जिम संचालक की पान की दुकान वाले से बहस हो गई. उसके बाद संचालक ने उस पर हमला कर दिया और उसे बेरहमी से मारा.
घटना yolo कैफे के सामने की है. जहाँ रोज़ शाम पुलिस चेकिंग चलती है. उसके बावजूद आधे घंटे तक तमाशा चलते रहा. मामले के आधे घंटे के बाद पुलिस मोके पर पहुँची और आरोपी को थाने ले गई. मामला लसुड़िया थाने का है.