एप डाउनलोड करें

Indore News : यूरेशिया देश के प्रतिनिधियों ने देखें इंदौर के रियल हीरो : सफाई दीदी और सफाई मित्र ने इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 29 Nov 2024 12:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 रेडिसन होटल चौराहा पर रियल हीरो के साथ खिंचवाए फोटो और समझा क्यों है ये हीरो 

इंदौर. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के द्वारा इंदौर में आयोजित पांच दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए आए यूरेशिया देश के प्रतिनिधियों ने कल रात को इंदौर के रियल हीरो देखें। रेडिसन होटल चौराहा पर पहुंचकर इन प्रतिनिधियों ने रियल हीरो के साथ फोटो खिंचवाए और यह समझा कि यह लोग रियल हीरो क्यों है ?

यूरेशिया देश के प्रतिनिधि कल से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई बैठक में दिनभर व्यस्त रहे। इसके बाद शाम को यह प्रतिनिधि डैली कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद यह प्रतिनिधि इंदौर नगर निगम के द्वारा रेडिसन होटल चौराहे पर विकसित किए गए आईलैंड पर पहुंचे। यहां पर नगर निगम के द्वारा रियल हीरो लिखकर कुछ म्युरल्स बनाए गए हैं।

इसमें सफाई दीदी और सफाई मित्र अपने सफाई के काम को करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सफाई कर्मियों के द्वारा कचरे का सेग्रीगेशन किया जा रहा है। एक अन्य म्युरल में सफाई कर्मी के द्वारा स्वीपिंग का काम किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि इस स्थान पर पहुंचकर यूरेशिया देश के प्रतिनिधियों ने अपने फोटो खिंचवाएं । उन्होंने रियल हीरो के रूप में विकसित किए गए इस चौराहे को विकसित करने की कहानी को समझा।

उन्होंने यह जानना चाहा कि आखिर यह लोग रियल हीरो क्यों है ? उन्हें जब यह बताया गया कि इन्हीं लोगों की काम के प्रति लगन और शहर के नागरिकों के सहयोग ने इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया है। यह जानकर यूरेशिया देश के प्रतिनिधि खुश हुए और उन्हें आश्चर्य भी हुआ। बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों के द्वारा इस स्थान पर अपने फोटो खिंचवाकर मेमोरी के रूप में रखे गए। कुछ प्रतिनिधियों के द्वारा इस स्थान के वीडियों भी बनाए गए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next