एप डाउनलोड करें

Indore News : वैष्णोदेवी और कश्मीर जाने वाले यात्रियों को फरवरी में हो सकती है परेशानी : कई ट्रेनें हुईं कैंसिल

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Fri, 24 Jan 2025 12:45 AM
विज्ञापन
Indore News : वैष्णोदेवी और कश्मीर जाने वाले यात्रियों को फरवरी में हो सकती है परेशानी : कई ट्रेनें हुईं कैंसिल
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. 

वैष्णोदेवी और कश्मीर जाने वाले यात्रियों को फरवरी 2025 में हो सकती है परेशानी, कई ट्रेनें हुईं कैंसिल. जानकारी उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन पर री-डेवलपमेंट एवं यार्ड कनेक्शन का कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला रेलवे ने लिया है। इसमें झेलम और मालवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनों के निरस्त होने से वैष्णोदेवी, कटरा या कश्मीर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

12751 नांदेड - जम्मू तवी एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां - 21 फरवरी और 28 मार्च (कुल 2 ट्रिप के लिए सेवा बाधित।)

12752 जम्मू तवी - नांदेड एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां - 23 फरवरी और 02 मार्च (कुल 2 ट्रिप के लिए सेवा बाधित।)

11077 पुणे जं. - जम्मू तवी एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां - 17 फरवरी से 04 मार्च (कुल 16 ट्रिप के लिए सेवा बाधित।)

11078 जम्मू तवी - पुणे जं. एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां - 19 फरवरी से 06 मार्च (कुल 16 ट्रिप के लिए सेवा बाधित।)

12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां - 01 से 05 मार्च तक (कुल 5 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।)

12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां - 03 मार्च से 07 मार्च तक (कुल 5 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।)

22705 तिरुपति - जम्मू तवी एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां - 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18 फरवरी और 25 फरवरी को (कुल 7 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।)

22706 जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस

निरस्त तिथियां - 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21 और 28 फरवरी को (कुल 7 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।)

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next