एप डाउनलोड करें

Indore News : दाल-बाफले खाकर आज शराबबंदी का ऐलान करेंगे सीएम

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Fri, 24 Jan 2025 12:38 AM
विज्ञापन
Indore News : दाल-बाफले खाकर आज शराबबंदी का ऐलान करेंगे सीएम
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. आज पर्यटन नगरी महेश्वर में मंत्रिमंडल की बैठक होना है. इसको लेकर प्रशासनिक मशीनरी ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है. नर्मदा रिट्रीट कैम्पस के पास बड़े डोम में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश के लगभग सभी मंत्री शामिल रहेंगे. 

इन नेताओं की पेट पूजा के लिए खास मालवी और निमाड़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई है. खबरों की मानें तो दाल-बाफले के साथ नेतागण चूरमा लड्डू,दाल पानिए सहित बेसन गट्टे की सब्जी का भी लुत्फ लेंगे. मुख्यमंत्री सुबह साढ़े 10.00 बजे महेश्वर पहुंच जाएंगे और माता अहिल्या की प्रतिमा पर पूजन के पश्चात मंत्रियों के साथ फोटो खिंचाई की रस्म होगी. 

तत्पश्चात 12.00 बजे तक बैठक का श्रीगणेश हो जाएगा. इस बैठक में ही मुख्यमंत्री उज्जैन-ओंकारेश्वर सहित प्रदेश के सभी धार्मिक नगरों में शराबबंदी की घोषणा के साथ कई बड़े ऐलान भी कर सकते हैं. आज महेश्वर में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों व अन्य नेताओं का जमावड़ा करीब 4.00 घंटे तक रहेगा.

कहा तो यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री के साथ महेश्वर में 4.00 घंटे बिताने के दौरान कुछ मंत्री-नेता मुख्यमंत्री से जिलाध्यक्षों सहित कई अन्य मामलों पर चर्चा भी करेंगे और हो सकता है कि आज शाम तक ही इंदौर सहित अन्य बचे जिलों/नगरों के जिलाध्यक्ष भी घोषित कर दिए जाएं.

कैबिनेट में पास होगा प्रस्ताव               

1. उज्जैन

2. ओंकारेश्वर (खंडवा)

3. महेश्वर(खरगोन)

4. ओरछा (खजुराहो)

5. मैहर (सतना)

6. सलकनपुर (सीहोर)

7. जानापाव (धार)

8. दतिया

9. नलखेड़ा (आगर मालवा)

10. मंदसौर

11. अमरकंटक (अनूपपुर)

12. मंडला नर्मदा घाट (मडला)

13. ताप्ती नदी का उद्गम

14. जबलपुर

15. चित्रकूट राम घाट (सतना)

16. बरमान नर्मदाघाट

17. पन्ना जुगलकिशोर मंदिर (पन्ना)

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next