इंदौर. शासकीय अवकाश इंदौर में मंगलवार 12 नवंबर 2024 को घोषित किया गया है. सरकारी दफ्तरों के अलावा स्कूल व कॉलेज भी बंद रहेंगे. इंदौर में देवउठनी ग्यारस मंगलवार को मनाई जा रही है. इसे भी इंदौरवासी छोटी दीपावाली की तरह मनाते है और पटाखे भी छोड़ते है.
पहले इंदौर में 1 नवंबर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन उसे कलेक्टर ने निरस्त कर दिया था. अब 12 नवंबर 2024 को देवउठनी ग्यारस पर सरकारी अवकाश रहेगा. अवकाश की सूचना सभी शासकीय व निजी स्कूल कॉलेजों में भेज दी गई है. स्कूल संचालकों ने भी सूचना बोर्ड व पालकों के वाट्सअप ग्रुपों पर अवकाश की जानकारी पालकों को दे दी है.
इसके बाद भी नगर निगम कार्यालय का राजस्व विभाग के अमले को अवकाश की मनाही करते हुए घर-घर जाकर वसूली के मौखिक निर्देश राजस्व विभाग में पदस्थ एआर महोदय की ओर से दिए जाने जहां कर्मचारी नाराज बताएं जा रहे है, वहीं कलेक्टर के आदेश का पालन नगर पालिक निगम इंदौर में कितना हो पाता है, वो तो कल ही स्पष्ट दिखाई देगा. देखा जाए तो हमेशा शासन और प्रशासन के निर्देशों का पालन कभी करते हुए नही दिखाई देता हैं.