एप डाउनलोड करें

Indore News : क्राईम ब्रांच इंदौर ने अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करते हुए आरोपी को पकड़ा

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Mon, 03 Apr 2023 05:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अवैध फायर आर्म्स तस्करी करते हुए आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार.

आरोपी के कब्जे से 20 अवैध फायर आर्म्स (14 देशी पिस्टल व 06 कट्टे), 02 जिंदा कारतूस, 07 मैग्जीन, 01 दोपहिया वाहन(कुल मशरुका कीमत लगभग 9 लाख 50 हजार) जप्त.

05 हजार रुपए का इनामी आरोपी, थाना तेजाजी नगर के आर्म्स एक्ट प्रकरण में चल रहा था फरार.

पूछताछ में आरोपी के द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों में फायर आर्म्स तस्करी करना किया स्वीकार.

इंदौर :  

शहर में अवैध हथियारों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तारतम्य में  क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि आकाश नगर सिरपुर तालाब के पास से एक अवैध फायर आर्म्स के साथ व्यक्ति आर्म्स तस्करी के लिए मोटरसाइकिल से निकलने वाला है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम (1).नानक सिंह छाबडा  निवासी  सिग्नूर, गोगांवा जिला खरगोन होना बताया। 

आरोपी की तलाशी लेते उसके पास से अवैध फायर आर्म्स मय कारतूस एवं मैगजीन मिले, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया। पूछताछ करते शातिर आरोपी के द्वारा  इंदौर शहर सहित आसपास के जिलों में आर्म्स की तस्करी करना स्वीकार किया।

आदतन आरोपी द्वारा अवैध फायर आर्म्स तस्करी करने पर, इंदौर के थाना तेजाजी नगर के आर्म्स एक्ट  प्रकरण में भी फरार था और छुपकर फरारी काट रहा था। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु इस पर 05 हजार रूपए इनाम उद्घोषणा की गई थी

क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 20 अवैध फायर आर्म्स (14 देशी पिस्टल व 06 कट्टे), 02 जिंदा कारतूस, 07 मैग्जीन, 01 दोपहिया वाहन(कुल मशरुका कीमत लगभग 9 लाख 50 हजार) जप्त कर, थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 25(1)(a),27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next