एप डाउनलोड करें

Indore news : आज इंदौर में मुख्यमंत्री : रात्रि विश्राम भी

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 24 Aug 2024 09:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. 

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज शनिवार 24 अगस्त 2024 को सायंकाल छह बजे इंदौर आएंगे. मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव होटल ग्रैंड सेरेटन  में काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रथम वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके पश्चात मुख्यमंत्रीजी वृन्दावन गार्डन (होटल सयाजी) इंदौर में अनंत श्री विभूषित पूज्य महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे.  मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव इंदौर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.   

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव दूसरे दिन 25 अगस्त को  गीता भवन में भगवान श्री कृष्ण पर आधारित एक दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम में भाग लेंगे. 25 अगस्त को सुबह 9:30 बजे से गीता भवन इंदौर में भगवान श्री कृष्ण पर आधारित एक दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में भोपाल के श्री विजयदत श्रीधर श्रीकृष्ण: भाव, सौन्दर्य और प्रेम का समुच्चय तथा श्री प्रभुदयाल मिश्र श्रीकृष्ण: समग्रता की प्रतिमूर्ति विषय पर व्याख्यान देंगे. यह कार्यक्रम गीता भवन ट्रस्ट इंदौर और राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next