एप डाउनलोड करें

Indore News : गौतम गौरव सम्मान समारोह के साथ कॅरियर व रोजगार मार्गदर्शन शिविर संपन्न

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Mon, 10 Jun 2024 11:47 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास इंदौर के द्वारा आयोजित गौतम गौरव सम्मान समारोह एवं कॅरियर व रोजगार मार्गदर्शन कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया. जिसमें प्रथम सत्र में समाज के विषय विशेषज्ञों जिनमें डॉ. रक्षा उपाध्याय, डॉ. प्रतिभा शर्मा, डॉ. मनोज जोशी, डॉ. रवि व्यास, डॉ. जिग्मिषा आचार्य, श्रीमती आयुषी मिश्र, प्रो. सोमेश जोशी, डॉ. शिप्रा जोशी, बिंदु व्यास ने प्रतियोगी परीक्षाओं, ग्रेजुऐशन में कोर्स चयन से सबंधित एवं विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार और कॅरियर बनाने पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और पालकों ने कई प्रश्न पूछे जिनका मार्गदर्शकों ने संतोषजनक जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया.

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में गौतम गौरव सम्मान के अंतर्गत 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले समाज के 61 मेधावी विद्यार्थी को प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सत्यनारायण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष के.सी. शर्मा, समाज उत्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष एल.के. व्यास, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, आईडीए के पूर्व संचालक वीरेन्द्र व्यास, मेवाड़ा संघ के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, सांस्कृतिक संगठन की संयोजिका राजेश्वरी जोशी के साथ ही समाज की विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, प्रतिनिधि, मातृ शक्तियां उपस्थित थीं।

स्वागत भाषण शैक्षणिक न्यास के अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय ने दिया, न्यास के सेवा कार्यों की जानकारी सचिव राघवेंद्र त्रिपाठी ने दी। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष पुरषोत्तम तिवारी, कोषाध्यक्ष किरण शर्मा, वीरेंद्र उपाध्याय, मधुसूदन तिवारी, पंकज पंचोली, जयेश शर्मा ने किया। संचालन प्रो. दीपक शर्मा ने किया एवं आभार शीतल शर्मा ने माना।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next