इंदौर.
इंदौर में मामूली बातों पर हत्याएं होनेे लगी है। एक युवक ने बुर्जुग की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी,क्योकि उसने बदमाश को बीड़ी देने से मना कर दिया था।
यह घटना संयोगितागंज क्षेत्र की है।यहां रहने वाले युवक करण ने रात को एक बुर्जुग मनोहर बाबूराव से पीने के लिए बीड़ी मांगी। बुर्जुग ने बीड़ी देने से मना कर दिया तो युवक को गुस्सा आ गया। उसने मनोहर के सिर पर डंडा मार दिया।
डंडे की मार से उनके सिर में अंदरुनी चोट लगी। खून बहता देख आरोपी भाग खड़ा हुआ। मनोहर को एक परिचित ने देेर रात उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मौत हो गई। थे। उनके शरीर पर अन्य चोटों के निशान भी थे।
डाक्टरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी युवक करण की तलाश शुरू कर दी है। मनोहर के परिवार के अन्य लोगों की जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। वे इंदौर में अकेले रहते थे।
इंदौर के एक रेस्टोरेंट संचालक का शव सेमलिया गांव के पास नर्मदा नदी में मिला। आशंका है कि उनसे आत्महत्या की, क्योकि तीन दिन पहले उनसे मोबाइल बंद कर दिया था। मृतक का नाम प्रीतम दास नायक निवासी रेवती है। परिजनों ने बताया कि रविवार को वह घर से बगैर बताए अपनी बाइक पर निकला था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बाणगंगा थाने में लिखाई गई थी। जहां उसका शव मिला। वहां पुलिस को उसकी बाइक नहीं मिली।