एप डाउनलोड करें

इंदौर निगमायुक्त आशीष सिंह हीरो की भूमिका में : सभी कर्मचारीयों का मिल रहा सहयोग

इंदौर Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Thu, 09 Apr 2020 11:39 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। शहर मे विभिन्न संस्थाओं द्वारा बनाए जा रहे भोजन पैकेटों के वितरण की व्यवस्था हो या शहर में राशन वितरण का काम हो या फिर पूरे शहर में सफाई की व्यवस्था जैसे सभी कामों में एक हीरो की भूमिका में दिखाई दिए निगम आयुक्त आशीष सिंह। सभी संस्थाओं को सामग्री उपलब्ध कराए जाने के साथ ही उनके बनाए गए भोजन पैकेट हासिल करना और उन्हें वितरण स्थल तक पहुंचाना निगम के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर अनाज वितरण की व्यवस्था को अंजाम देने के लिए भी निगम का सहारा लिया जा रहा है।  

● शहरवासियों के लिए अनाज की उपलब्धता के लिए एक श्रृंखला तैयार 

जिला प्रशासन ने शहरवासियों के लिए अनाज की उपलब्धता के लिए एक श्रृंखला तैयार की है। इस श्रृंखला में जहां निगम प्रशासन की अहम भूमिका है, वहीं किराने के थोक व्यापारी भी हर संभव मदद कर रहे है। प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए शहर की 38 से अधिक बड़े किराना व्यापारियों को चिन्हित कर उन्हें तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही अनाज की उपलब्धता का जिम्मा सौंपा है। व्यापारी प्रशासन के माध्यम से किसानों और आटा तेल मिलों के साथ ही बाहर से साम्रगी मंगवाई जा रही है। जिसका सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन, निगम प्रशासन ओर व्यापारीयों के बीच एक श्रृंखला की तरहा शहर में काम करेगी। 

● बडे़ व्यापारी ने भी संभाला मैदान 

जिल प्रशासन ने थोक व्यापारियों को चिन्हित किया है उनमें बालाजी सेल्स कॉर्पोरेशन, रियल टाइम डिस्ट्रीब्यूटर्स, महेश कुमार बाबूलाल अग्रवाल, श्री रानी सती फूड्स, जय अंबे ट्रेडर्स, संचय इंटरप्राइजेस, जेके ट्रेडिंग कंपनी, गणेश इंडस्ट्रीज, विजय एजेंसी, स्वास्तिक इंटरप्राइजेस, दुर्गा एजेंसी, एफसी इंटरप्राइजेस जनता टी कंपनी, प्रिया इंटरप्राइजेस, रुद्राक्ष ट्रेडर्स, गोपचंद रेलूमल, अमय ट्रेडर्स, जेबी ट्रेडर्स, गंगा एजेंसी, एलसी ट्रेडर्स, गंगा सेल्स एजेंसी, दर्शन एंटरप्राइजेस, एमएस सचदेव ग्रेंस, बालाजी सेल्स कॉरपोरेशन, भांभूराम बद्रीलाल घनश्याम दास आनंदराम बहरानी, ए एंड एस. डिस्ट्रीब्यूटर्स, कारनिक इंटरप्राइजेज, सजल एजेंसीज, संचय ट्रेडर्स, चौपड़ा फूड्स एंड स्पाइसेस, हरगोविंद मांगीलाल एंड कंपनी, श्री कृष्णा मार्केटिंग, जय अंबे ट्रेडर्स, उत्तम ट्रेडर्स, श्री सांईकृपा इंटरप्राइजेस, एम.एस. सचदेव राइस एंड पल्स मिल्स, पांचाल सेल्स, कृष्णा सेल्स, एस जी ट्रेडर्स, पालीवाल सेल्स, अग्रवाल सेल्स, श्री मां शारदा ट्रेडिंग, श्री माँ चामुंडा एंटरप्राइजेस, एवं दूर्गा एजेंसी, एंड संस एवं एमएस सचदेव राइस एण्ड पल्स मिल्स, गंगा सेल्स एजेंसीज, रतन ट्रेडस, श्री जयश्री टी कंपनी, काबरा ट्रेडर्स, जयंत ट्रेडर्स, एनआर इंटरप्राइजेस, जैन मार्केटिंग एवं सीताराम राधाकृष्णन, गंगा सेल्स एजेंसी चौपड़ा फूड्स एंड स्पाइसेज, अरिहंत एंटरप्राइजेस, राजपूत एंटरप्राइजेस, विश्वकर्मा गृह उद्योग, संचय एंटरप्राइजेस, जेके ट्रेडिंग कंपनी को चिन्हित किया गया। सभी फर्मों को बैंकों से कार्य के लिए भी अधिकृत किया गया है। थोक व्यापारियों को अनाज उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जहां जिला प्रशासन ने ली है, वहीं इन्हें बैंकिंग कार्य की सुविधा के लिए सभी बैंकों को निर्देश देते हुए उनके लिए ब्रांचें भी अधिकृत कर दी गई है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...     

09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next