एप डाउनलोड करें

Indore Fire : कचरे की पहाड़ी में लगी भीषण आग : बायो सीएनजी प्लांट सुरक्षित

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 24 Feb 2023 01:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

देवगुराडिया स्थित एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट से लगी कचरे की पहाड़ी (Mountain) पर अचानक आग लग गई. आग कचरे में इतनी जल्दी फैली कि इसे रोकना मुश्किल हो गया. इस दौरान कई किलोमीटर तक आग के गुबार देखे गए. आग की वजह से लगे चक्का जाम में मरीजों तक को ले जा रही एंबुलेंस भी फंसी रही. 

आग बुझाने में करनी पड़ी भारी मशक्कत 

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर तीन बजे करीब इंदौर के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई. देवगुराड़िया की पहाड़ी के पास बायो सीएनजी प्लांट के करीब लाखों टन कचरे की पहाड़ी में आग लगते ही पूरे इलाके में इसकी दुर्गंघ फैल गई. 

इंदौर शहर से धुआं दिखा तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. आग की सूचना मिलते ही नगर निगम के टैंकर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके बाद आग पर पानी डालकर उसे बुझाने की कोशिश शुरू की गई. लेकिन हवा से फैल चुकी आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. धुआं इतना अधिक था कि कई किमी दूर से दिखाई दे रहा था. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में एक पोकलेन मशीन भी आ गई.

नेमावर रोड पर घंटों लगा रहा जाम

इस दौरान अफरातफरी के कारण नेमावर रोड पर घंटों तक जाम की स्थिति बन गई. इसमें दो अलग-अलग मरीजों को ले जा रही दो एंबुलेंस भी फंस गईं. इस कारण मरीजों को ले जाने के लिए परिजन परेशान हो गए. जानकारी के अनुसार, जिस समय यह आग लगी, उसी समय इंदौर निगम महापौर और कमिश्नर सहित अधिकारी कमरे में बैठक कर रहे थे. लेकिन, किसी भी अधकारी ने द्वारा मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा.

मीडियाकर्मियों को भी कवरेज करने से रोका

आग की सूचना पर जब मीडियाकर्मी भीषण आग की कवरेज पर जब पहुंचे तो वहां मौजूद सिटी चीफ और उनके साथियों ने मीडियाकर्मियों को अंदर प्रवेश कर कवरेज करने से रोक लगा दी. जब उनसे निगम की बड़ी लापरवाही के चलते लगी आग के बारे में मीडियाकर्मियों ने जानकारी लेना चाही तो वे वरिष्ठ अधिकारियों का हवाला देते रहे. लापरवाही छुपाने के लिए नगर निगम कर्मियों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड के गेट तक को बंद कर दिया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next