इंदौर । प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 20 अगस्त 2020 गुरूवार को इंदौर में 227 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 19 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 2265 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 3238 रही। जिनमें से कुल 2984 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 10786 हो गई है। कल दो जनों की मौत हुई। कल तक कुल 353 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 54 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 7374 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 35 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 5943 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 189675 हो गई हैं। अगस्त माह में शतक के बाद शतक लग रहे है वही इसी माह दोहरा शतक दो बार लग चुका है जो मरीजों की संख्या में रिकार्ड तोड़ वृद्वि की ओर इशारा कर रहे है। प्रशासक, राजनीति और व्यापारियों के बीच इंदौर और उसके आस-पास गांव की जनता ज्यादा संक्रमित हो रही है। बाजारों में बिना मतलब की भीड़ प्रशासक को चिंता में डाल रही है। अब नेता जी मौन रहकर इंदौर वासियों को बेहाल छोड़ दिया। कई जगहों पर धार्मिक आयोजन धर्मशाला में आयोजित हो रहे है, वही अंतिम यात्रा में लोगों की बढ़ती भीड़ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा फैला रही हैं। इंदौर में तेजी से फैल रहा संक्रमित वायरस से हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रशासन अपनी और से तमाम सुविधाएं मुहैया करा रहा है लेकिन लापरवाही जनता की ओर से दिखाई दे रही है, जिसके चलते तेजी से इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शासन के द्वारा जारी गाइड लाइन की इंदौर शहर में धज्जियां उ़ड़ रही है। रोकेने वाला, बोलना वाला इस शहर में कोई नहीं है, क्योंकि नेताजी अपनी बोली बोल कर बोलती बंद कर शहर को संक्रमित होने के लिए छोड़ दिया...इतने संक्रमित ममाले आने के बाद भी सब ओर एक ही आवाज आ रही है कि आत्म निर्भर बने रहो...। (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406